प्रदेश १ में नेकपा एमाले के १० सांसद ने नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी को चुना
विराटनगर ।
प्रदेश १ में नेकपा एमाले के १० सांसद ने नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी को चुना है। उनमें से ७ ने एकीकृत समाजवादी पार्टी में परिचय दर्ज कराया है ।
उपेन्द्र घिमिरे, कृष्णकुमारी राई और राजेन्द्र राई का परिचय दर्ज कराना बाकी है । राजन राई, सावित्रा रेग्मी, खिनु लङ्वा लिम्बू, गणेश काङ्माङ, पदमकुमारी गुरुङ, सुनिता चौधरी और सरिता थापा परिचय दर्ज करा चुके हैं ।
ये सब बुधबार प्रदेश निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जा कर परिपचय दर्ज कराया है । । राई भी निर्वाचन कार्यालय में हैं । कृष्णकुमारी और उपेन्द्र संसद काा परिचय पत्र खोने के कारण प्रदेशसभा में हैं ।
१० लोगों के नयाँ पार्टी चुनने से प्रदेश १ के मुख्यमन्त्री भीम आचार्य अल्पमत में हो गए हैं ।