राम पाल के शिष्यों ने बलि प्रथा रोकने के लिए निकाली रैली
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । वलि प्रथा रोकने,भ्रूण हत्या पर रोक,जाति तथा छुआछूत अन्त,नशामुक्त समाज,शाकाहार आहार की नारा सहित वुधवार को राम पाल जी के अनुयायी ब्रह्म कवीर उपासक मिर्चैया के द्वारा सिरहा के कैम्पस से विशाल रैली निकाली गयी। हरि नारायण दास के संयोजकत्व में निकाली गयी रैली में सैकड़ो अनुयायियों ने भाग लिया।
Loading...