Fri. Oct 4th, 2024

तीन उज्बेकिस्तान की महिला सहित दो भारतीयों को एसएसबी ने पकड़ा,भारत मे बिना कागजात के प्रवेश



माला मिश्रा बिराटनगर । बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के अवैध तरीके से नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की तीन उज्बेकिस्तान की महिला सहित दो भारतीय युवको को एसएसबी ने पकड़ा है। एसएसबी 56 वी वाहिनी के पथरदेवा बीओपी के एसएसबी जवानों की ओर से चकोरवा के पास वाहनों की तलाशी लिये जाने के दौरान एक ऑटो पर सवार तीन विदेशी महिला के साथ दो भारतीय युवकों को पकड़ा गया। नेपाल सीमा क्षेत्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के प्रवेश करने के बाद ऑटो पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में कहीं जा रही थी। इन लोगों के द्वारा बॉर्डर पर नौ सौ रुपये में ऑटो को किराए पर लिया गया था। हिरासत में लिए गए उज्बेकिस्तान की 3 महिला सहित दोनों भारतीय पुरुषों से पुलिस,एसएसबी के अधिकारी सहित इमीग्रेशन और जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।
उज्बेकिस्तान और भारत के दोनों संदिग्ध कौन हैं…
पकड़ी गई तीन उज्बेकिस्तान की महिलाओं में 20 साल की राजाबाभा इनोवेट,22 साल की राजाबाभा स्मीगुल और 18 साल की युसूपाभा डायना शामिल हैं।तीनो महिला उज्बेकिस्तान के काश्काडारिया की रहने वाली है और तीनों की शिनाख्त इनके पास से मिले पासपोर्ट के आधार पर की गई। वही तीन विदेशी महिला के साथ हिरासत में लिए गए दोनों भारतीय युवक नरपतगंज बसमतिया के रहने वाले हैं जिसमें एक 24 साल का मो. इस्माइल और दूसरा 19 साल का सरोज कुमार साह है।
नहीं है भारत मे प्रवेश के आवश्यक दस्तावेज…
तीनों विदेशी महिला के पास भारत में प्रवेश करने के वीजा समेत दूसरे अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए हैं।
बुधवार की शाम एसएसबी के पथरदेवा बीओपी के जवानों द्वारा चकोरवा के पास नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले वाहन समेत संदिग्धों की तलाशी की जा रही थी।इसी क्रम में ऑटो पर सवार तीन महिलाओं और दो भारतीय पुरुषों को देखने पर एसएसबी के जवानों ने इन्हें रोका और जब इनसे पूछताछ की गई तो इनके द्वारा किसी तरह का सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया गया। जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने बथनाहा स्थित आससबी 56 वी वाहिनी मुख्यालय को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद एसएसबी 56 वी वाहिनी के दो महिला आरक्षी एसआई पूनम सिंह तथा एसआई रीना दिगोरे को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद दोनों तीनों विदेशी महिला के साथ दोनों भारतीय युवकों को हिरासत में लिया गया। महिला एसएसबी के अधिकारी द्वारा तीनों विदेशी महिला की तलाशी के उपरांत उनके पास से मिले पासपोर्ट के आधार पर तीनों की शिनाख्त हो पाई।
जांच एजेंसी कर रही पूछताछ…
हिरासत में ली गई तीनों उज्बेकिस्तान की महिला उज्बेकिस्तान से नेपाल काठमांडू घूमने के लिए आई थी और पिछले कई दिनों से नेपाल के भ्रमण पर थी। नेपाल के कप्तानगंज, दीवानगंज होते हुए बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के ही भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गई जहां अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसने पर तीनों विदेशी महिलाओं को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया।लेकिन इन सबके बीच हिरासत में लिए गए तीनों विदेशी महिलाओं के बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के पीछे सबसे बड़ा सवाल इनकी मंशा और कहां और किनसे मिलने ऑटो पर जा रही थी।बहरहाल जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: