काठमांडू महानगरपालिका में बालेन साह निर्वाचित
काठमांडू, २७ मई । काठमांडू महानगरपालिका में स्वतन्त्र उम्मीदवार बालेन्द्र साह (बालेन) निर्वाचित हो गए हैं । उन्होंने ६१७६७ मत प्राप्त किया है । उनके निकटतम प्रतिस्पिर्धी नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार सिर्जना सिंह ने ३८३४१ मत प्राप्त किया है । तीसरे स्थान में रहे नेकपा एमाले के उम्मीदवार केशव स्थापित ने ३८११७ मत प्राप्त किया है । इसीतरह उपमेयर पद में नेकपा एमाले के उम्मीदवार सुनिता डंगोल ६८६१२ मत के साथ विजयी हुई हैं । उनके निकटतम प्रतिस्पर्धी नेकपा समाजवादी के उम्मीदवार रामेश्वर श्रेष्ठ ने २३८०६ मत प्राप्त किया है ।