नेता श्रेष्ठ ने अर्थमन्त्री से पूछा– ‘एमसीसी खारीज हो गई है क्या ?’
काठमांडू, ३१ मई । नेकपा माओवादी केन्द्र के नेता तथा राष्ट्रीयसभा सदस्य नारायणकाजी श्रेष्ठ ने अर्थमन्त्री जनार्दन शर्मा से प्रश्न किया है– ‘क्या अमेरिकी सहयोग परियोजना ‘एमसीसी’ खारीज हो गई है ?’ उनका कहना है सरकार द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट में एमसीसी संबंधी कोई भी प्रसंग उल्लेख नहीं है, इसका अर्थ एमसीसी खारीज हो गई है ।
नेता श्रेष्ठ ने कहा– ‘बजट प्रस्तुत करते वक्त अर्थमन्त्री शर्मा जी ने कहा है कि लप्सीफेदी–रातमाटे–हेटौडा–दमौली–बुटवल–गोरखपुर ४०० केबी का प्रसारण लाइन बनाया जाएगा । लेकिन यह परियोजना एमसीसी अन्तर्गत है या सरकार खूद बनागी, इसके संबंध में कुछ भी उल्लेख नहीं है । मुझे लगता है कि एमसीसी खारीज हो गई है, क्या इसका यही अर्थ है ?’
इसीतरह नेता श्रेष्ठ ने यह भी कहा है कि एमसीसी पारित करते वक्त नेपाल में जिस तरह १२ सुत्रीय व्याख्यात्मक घोेषणा की गई थी, उसके संबंध में आज तक अमेरिका ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है । उन्होनें आगे कहा– ‘मुझे लगता है कि इसका अर्थ एमसीसी खारीज हो गई है, अर्थमन्त्री शर्मा ने यही समझ कर बजट पेश किया है । अगर ऐसा है तो मैं मेरी व्यक्तिगत तरफ से अर्थमन्त्री और सरकार को धन्यवाद ज्ञापन करता हूँ ।’