प्रधानमन्त्री की समुपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस–२०२२ मनाया गया
काठमांडू, 21 जून 022।भारतीय राजदूतावास, काठमान्डौ ने नेपाल के सम्माननीय प्रधानमन्त्री श्री शेर बहादुर देउवा की समुपस्थिति में आज 8 वां योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री देउवा ने कहा कि योग अभ्यास शरीर और दिमाग दोनों को सकारात्मक उर्जा देता है और योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री श्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की ने सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया । दूतावास की कार्यवाहक राजदूत श्रीमती नामग्य सी खम्पा ने अपने स्वागत मन्तव्य के क्रम में कहा कि योग की प्राचीन परम्परा दो देश की साझी सभ्यता सम्पदा है।
यह कार्यक्रम जारी ‘…India@75 आजादी का अमृत महोत्सव’अन्तर्गत का उत्सव कार्यक्रम में से एक है। इस वर्ष का योग दिवस का नारा ‘मानवता के लिए योग’ है ।