तेली कल्याण समाज नेपाल का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन होगा वीरगंज

जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । तेली कल्याण समाज नेपाल का तीसरा राष्ट्रीय महाधिवेशन असोज 5गते(21सितंवर)को वीरगंज में होगा। उपयुक्त जानकारी बुधवार को वीरगंज में पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार साह ने दीं। इसका उद्घाटन मधेश प्रदेश के अर्थ मंत्री शैलेन्द्र कुमार साह करेंगे। कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कनिष्ठ भाई पंकज मोदी, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू, बिहार सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के अलावा भारत नेपाल के कई सांसद, बिधायक, सभी क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों की सहभागिता रहेगी। राष्ट्रीय महाधिवेशन में तेली समाज के बिभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय महाधिवेशन में राजनीति तथा शैक्षणिक सुधार पर चर्चा होगी तथा नये कार्यकारिणी का चुनाव होगा। पत्रकार सम्मेलन में उपाध्यक्ष द्वय बिश्व नाथ साह, दुर्गा प्रसाद साह, महासचिव ई. राजदेवी साह, सचिव सत्य नारायण साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।