प्रचण्ड–बाबुराम भेंट, मोर्चा निर्माण कर एक ही चुनाव चिन्ह कायम करने के लिए प्रस्ताव

काठमांडू, ११ अगस्त । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और नेपाल समाजवादी पार्टी (नेसपा) के अध्यक्ष डा. बाबुराम भट्टराई बीच भेटवार्ता हुई है । भेटवार्ता के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच मोर्चा निर्माण और एक ही चुनाव चिन्ह कायम कर चुनावी प्रतिस्पर्धा संबंधी विषयों को लेकर चर्चा हुई है ।
प्राप्त सूचना अनुसार नेसपा अध्यक्ष डा. भट्टराई ने माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड समक्ष मोर्चा निर्माण और एक ही चुनाव चिन्ह संबंधी प्रस्ताव किया है । भेटवार्ता में माओवादी केन्द्र के नेता नारायणकाजी श्रेष्ठ भी सहभागी थे ।जवाफ में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा है कि इसके संबंध में नेकपा समाजवादी के अध्यक्ष माधव नेपाल और प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा के साथ भी विचार–विमर्श करना होगा ।
स्मरणीय हैं, इससे पहले डा. भट्टराई ने प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा से भी भेटवार्ता किया था, भेटवार्ता के दौरान उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन में नेसपा को भी शामील कराने के लिए आग्रह किया था । प्रधानमन्त्री देउवा ने भी डा. भट्टराई को गठबंधन में शामील कराने की आश्वासन दिया है ।
नेसपा निकट स्रोत का कहना है कि डा. भट्टराई जल्द ही नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और नेकपा समाजवादी के अधयक्ष माधव कुमार नेपाल से भी भेटवार्ता करने जा रहे हैं ।
