२४ घंटों की अवधि में ६५८ कोरोना से संक्रमित, १ की मृत्यु
काठमांडू, २२ अगस्त । पिछले २४ घंटों की अवधि में नेपाल में ६५८ नये व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार ३ हजार ३८१ पसीआर और ३ हजार २६२ एन्टिजेन परीक्षण के दौरान उल्लेखित संख्या में नये संक्रमित मिल गए हैं ।
मन्त्रालय के अनुसार २४ घंटों की अवधि में ही एक संक्रमित की मृत्यु भी हुई है । इसी अवधि में ४५६ संक्रमित संक्रमण से मुक्त हो गए हैं । तथ्यांक अनुसार आज के दिन देश भर सक्रिय संक्रमितों की संख्या ४ हजार ३९६ हैं । इसमें से ४ हजार १३४ होम आइसोलेसन में हैं और १६२ विभिन्न संस्थागत आइसोलेसन में हैं । बताया गया है कि ५० संक्रमित आईसीयू में और १ संक्रमित भेन्टिलेटर में हैं ।
नये तथ्यांक अनुसार नेपाल में कोरोना से संक्रमित होनेवालों की कूल संख्या ११ लाख ४४ हजार ९४० पहुँच गया है ।