भारत गौरव पर्यटक रेल जल्द ही दूसरी बार आ रही है नेपाल
नेपाल रेलवे कंपनी के महाप्रबंधक निरंजन कुमार झा ने बताया कि ‘भारत गौरव पर्यटक रेल’ भाद्र 11 गते को शाम साढ़े छह बजे एक बार फिर से जनकपुरधाम आने वाली है . झा के मुताबिक यहां आने वाली ट्रेन में यात्रा करने वाले धार्मिक यात्रियों के लिए बुकिंग की जा रही है. यात्रियों की संख्या बुकिंग पूरी होने के बाद ही तय की जाएगी।
उक्त रेल अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट, पंचवटी (नासिक), हम्पी, रामेश्वरम और भद्राचलम जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए धार्मिक यात्रा को जारी रखने की पहल करने के बाद, साथ ही साथ नेपाल में जनकपुरधाम के धार्मिक क्षेत्र, जो रामायण सर्किट से जुड़े हैं, महाप्रबंधक झा ने कहा कि ट्रेन का फिर से आना तय है। संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रेन दूसरी बार नेपाल आने वाली है।
महाप्रबंधक झा के अनुसार जनकपुरधाम में धार्मिक पर्यटक जानकी मंदिर, गंगा आरती, धनुषधाम, मणिमंडप, संकटमोचन सहित अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. जनकपुरधाम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महासेठ ने कहा कि भारतीय यात्रियों को ‘ भारत गौरव पर्यटक रेल ‘ से धार्मिक लाभ मिलेगा. उनके मुताबिक यह बड़े सौभाग्य की बात है कि भारत गौरव पर्यटक रेल दूसरी बार नेपाल आएगी।