नेपाल का जलविद्युत महँगा होने के कारण भारत और बंगलादेश में निर्यात सम्भव नहीं : घिसिङ
नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक कुलमान घिसिङ ने कहा है कि नेपाल का जलविद्युत महँगा होने के कारण भारत और बंगलादेश में निर्यात नहीं किया जा सकता है। बुधवार प्रतिनिधिसभा अन्तर्गत के कृषि, सहकारी तथा प्राकृतिक स्रोत समिति में तनहुँ जलविद्युत आयोजना और रहुगंगा जलविद्युत आयोजना के सम्बन्ध में हुए चर्चा बैठक में उन्होंने उक्त बातें कही है ।
उन्होंने कहा है कि पिछले समय में जलविद्युत आयोजना बनाने के क्रम में सरकार की नीति नियम के कारण परियोजना महँगा होता जा रहा है । निर्देशक घिसिङ ने जलविद्युत आयोजना निर्माण करते समय प्राकृतिक स्रोत प्रयोग नहीं कर पाना,वन की जमीन प्राप्ति में अरबों रुपया आयोजना द्वारा खर्च होने के कारण लागत बढने की वजह से विद्युत महँगा हो रहा है । उन्होंने कहा कि नेपाल का इनर्जि का स्रोत ही जलविद्युत है । जलविद्युत सस्ता या महँगा बनाना सरकार की गतिविधि निर्धारण करती है ।
घिसिङ ने कहा कि जलविद्युत महँगा होने का असर जनता पर भी पडेगा ।