माओवादी ने मांगा पार्टी संबंद्ध केन्द्रीय नेताओं का सम्पत्ति विवरण
काठमांडू, २५ अगस्त । नेकपा माओवादी केन्द्र ने पार्टी संबंद्ध केन्द्रीय सदस्यों का व्यक्तिगत सम्पत्ति विवरण मांग किया है । पार्टी केन्द्रीय कार्यालय ने पार्टी नेताओं को पत्राचार करते हुए कहा है कि एक हफ्तों के भीतर अपनी सम्पत्ति विवरण पार्टी कार्यालय में पेश करना होगा । कार्यालय की ओर से प्रेसित पत्र में लिखा है– ‘राजनीतिक दल संबंधी ऐन २०७३ की दफा ५३ प्रयोजन के लिए पार्टी केन्द्रीय सदस्यों को एक हफ्ता के भीतर अपनी चल–अचल सम्पत्ति विवरण खामबंदी कर पार्टी कार्यालय में पेश करने के लिए अनुरोध किया जाता है ।’
बताया गया है कि सम्पत्ति विवरण पेश करते वक्त घर, जमीन, कित्ता नं., वर्गमिटर, प्राप्ति का स्रोत, खरीद मूल्य, नगद, सोना, चांदी, हिरा जवाहरात की परिणाम को अनिवार्य उल्लेख करना होगा । इसीतरह बैंक खाता विवरण, धितोपत्र, शेयर, ऋणपत्र विवरण जैसे विवरण को भी उल्लेख करना होगा । स्मरणीय है, हाल ही में सम्पन्न पार्टी स्थायी समिति बैठक ने पार्टी नेताओं का संपत्ति विवरण संकलन करने का निर्णय किया था ।