सुमार्गी से जिला नगर के उपाध्यक्ष पद पर लड़ने का उद्योगियों का आग्रह
काठमांडू । २५ अगस्त नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ मधेश प्रदेश के दशवें कार्यसमिति की बैठक के अवसर पर नव निर्वाचित जिला नगर अध्यक्षों का सम्मान तथा स्वागत किया गया । मधेश प्रदेश उद्योग वाणिज्य महासंघ के अध्यक्ष गणेश लाठ की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उद्योग वाणिज्य महासंघ के केन्द्रीय सदस्य तथा कृषि उद्यम केन्द्र के सभापति अरुणराज सुमार्गी थे । अपने स्वागत मंतव्य में अध्यक्ष लाठ ने अतिथि और कार्यक्रम में हुए सहभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि – अभी उद्योग वाणिज्य महासंघ में शामिल सभी समिति मध्ये कृषि उद्यम केन्द्र उत्कृष्ट काम कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि जिला तथा नगर की समस्या सुनने और जिला तथा नगर की वस्तु स्थिति मालुम होने से आने वाले जिला नगर के केन्द्रीय उपाध्यक्ष के उम्मीदवार के रुप में अरुण सुमार्गी को होना चाहिए ।
उन्होंने सुमार्गी से इसकी तैयारी करने का अनुरोध भी किया और उनसे जितना हो सकेगा इसमें सहयोग भी करेंगे ।
प्रमुख अतिथि के रुप में रहें सुमार्गी ने अपने मंतव्य में इस बात से अवगत कराया कि उनके पद पर आने के बाद कृषि उद्यम केन्द्र द्वार किए गए कामों को बहुत प्रसंशा मिली है । सुमार्गी ने कार्यसमिति से पास करके भिजन २०३० की योजना अन्तर्गत कृषि विभाग में सभापति की जिम्मेदारी लेने के बाद कृषि उद्यम केन्द्र को रिसर्च एण्ड डेभलमेंट से जोड़ना पड़ेगा कहते हुए कृषि उद्यम तथा अनुसंधान केन्द्र बनवाया ।
सुमार्गी ने नवनिर्वाचित जितपुर सिमरा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष मोहन शर्मा, लालबंदी उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र बालङपखीं, सिरहा लहान उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष के साथ ही और पाँच अध्यक्षों को सम्मान किया ।
कार्यक्रम में केन्द्र के सभापति गोपाल केडिया, महासंघ के केन्द्रीय सदस्य डा. सुबोध गुप्ता, केन्द्रीय सदस्य विजय साह, मधेश प्रदेश के उपाध्यक्ष अरुण प्रधान,मधेश प्रदेश के कार्यसमिति के पदाधिकारी तथा सदस्य, मकवानपुर उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष राजु अधिकारी की उपस्थिति थी । जितपुर सिमरा उद्योगवाणिज्यसंघ के अध्यक्ष शर्मा ने सुमार्गी का साथ देने की बात की और उनके लिए वातावरण तैयार करने की धारणा भी व्यक्त की ।