प्रवासी भारतीय की समस्या केलिए भारतीय बाणिज्य महादूतावास में कार्यक्रम आयोजित
बीरगंज । आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज में 27 अगस्त को नौंवा” ओपन हाउस फॉर कन्सुलर गुना ओ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नेपाल में काम करने वाले भारतीय का समस्या का निदान करना था।
सागरमाथा, जयपशुपति नाथ, अन्नपूर्णवेजिटेबल, लाइफ स्टाइल फार्मास्यूटिकल्स, शिव-शक्ति में कार्यरत तथा बीरगंज में रह रहे कस्टम क्लियरिंग भारतीय एजेंट भारतीय बाणिज्य महादूतावास में निबंधन तथा निबंधन नवीनीकरण संबंधी शिकायत भारतीय बाणिज्य महादूतावास नीतेश कुमार के पास रखे थे। अगला ओपन कन्सुलर हाउस 24सितंवर को रखा गया है। भारतीय बाणिज्य महादूतावास मधेश प्रदेश के पर्सा, वारा सहित सहित सभी आठ जिला के अलावा मकवानपुर तथा चितवन में काम करने वाले भारतीय कामगार भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज में निबंधन करा सकते हैं।