Sat. Apr 19th, 2025

जसपा अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने लोसपा पर लगाया गम्भीर आरोप


काठमांडू , २८ अगस्त । एकबार फिर जसपा अध्यक्ष उपेंद्र यादव अपनी दल का बल प्रयोग करते नजर आ रहें हैं । पार्टी में अपने को शक्तिशाली पा कर उन्होंने मधेश की एकता कमजोर करने का आरोप लोसपा नेताओं पर लगाया है।

‘लोसपा के नेताओं ने मधेशियों का भविष्य बर्बाद कर दिया है ।’ जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव सप्तरी राजविराज में शनिवार को आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में ये बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने नेता अपनी गलतियों को मान नहीं लेते तबत क चुनाव में तालमेल नहीं होगा ।
श्री यादव ने कहा कि – भक्तपुर के एक रिसोर्ट में छुपकर क्यों पार्टी को तोड़ दिया ? क्या पाने के लिए तोड़ा गया ?पार्टी टूटने पर क्या मिला ? जबाब में स्वयं ही उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ केपी ओली को मजबूत बनाने के लिए और उसके द्वारा दिए गए प्रसाद को चाटने के लिए ही पार्टी को तोड़ा गया ।
उन्होंने नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी ओली पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि ओली ही पार्टी तोड़ने पीछे लगा दिया था , कुछ दिन सरकार में जाने के मकसद से ही पार्टी को तोड़ दिया गया ।
मधेश के भविष्य को बर्बाद करने वाले कभी मधेश के हिमायती नहीं हो सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि केवल मधेशी मधेशी के माला जपने से नहीं होगा । इसके लिए स्टेन्ड में रहना पड़ेगा ।

यह भी पढें   नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार की नाकामी: एक विश्लेषण

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *