राष्ट्रपति द्वारा नागरिकता प्रमाणीकरण नहीं करने पीछे एमाले की चाल : महेन्द्र यादव
जनकपुर धाम, हिमालिनी प्रतिनिधी।नागरिकता विधेयक को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा लौटाने के पीछे एमाले की चाल हैं। एमाले के कार्यकर्ताओं को वहिष्कार करना पड़ेगा। उपयुक्त बातें शनिवार को पिड़ारी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के सह महामंत्री महेन्द्र यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत नागरिकता बिधेयक को राष्ट्रपति ने प्रमाणीकरण नहीं किया है। आज लाखो लोग अपने ही देश नेपाल में अनागरिक बने है। नेपाल में पढाई के बाद युवानेपाल सरकार में नौकरी नहीं कर सकते हैं। पासपोर्ट नहीं बनने के कारण बिदेश नहीं कमाने के लिए जा सकते हैं। ऐसे युवा नशा का शिकार हो रहेहैं तथा अपराधी बन रहे हैं। वे मताधिकार से बंचित हैं। महेन्द्र यादव ने कहा कि अव संसद से पास करना पड़ेगा लेकिन झमेला तो खड़ा हो गया है। वार्डाध्यक्ष परमेश्वर साह की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में जीवनाथ चौधरी सहित कई नेताओं ने बिचार रखें।