भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का सिक्का हरियाणवी में भी चला

भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो भोजपुरी से लेकर हिंदी तक में धमाल मचा चुके हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो यूट्यूब पर ट्रेंड करता है. उनके गाने ट्रेंडिंग लिस्ट लंबे समय तक टिके रहते हैं. फैंस को उनके सॉन्ग्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब उन्होंने भोजपुरी के बाद अपना सिक्का हरियाणवी में भी चला दिया है, जहां पर उनका हाल ही में सपना चौधरी के साथ सॉन्ग ‘मटक मटक’ रिलीज किया गया था, जो कि अब तक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने का जलवा म्यूजिक लिस्ट इस कदर बरकरार है कि वो नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इसे 9 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी गाना ‘मटक मटक’के वीडियो को 26 अगस्त को VATS RECORDS के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इस गाने के जरिए एक्टर का नया और हरियाणवीं लुक देखने के लिए मिला है. उन्होंने इस पर पगड़ी और कुर्ता पायजामा पहना हुआ है, जिसमें उन्हें जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है. वो हरियाणवीं स्टाइल में काफी जंच रहे हैं. इस गाने के जरिए खेसारी और सपना चौधरी पहली बार साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं. तब से लेकर अब तक इस गाने को 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. ये गाना म्यूजिक लिस्ट में टॉप में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. उनके गाने पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं.