राजदूत नवीन श्रीवास्तव और गृह मन्त्री खाण ने विद्यालय परियोजना का संयुक्त रुप में किया उद्घाटन
भारत सरकार के अनुदान सहयोग में रुपन्देही जिला में निर्माण हुए विद्यालय परियोजना का उद्घाटन
काठमांडु, नेपाल, भाद्र 18, 2079 । नेपाल के लिए भारतीय राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव और नेपाल सरकार के माननीय गृह मन्त्री श्री बालकृष्ण खाण ने आज रुपन्देही जिला में विद्यालय परियोजना का संयुक्त रुप में उद्घाटन किया । इस परियोजना में रुपन्देही जिला के रोहिणी गांव पालिका, धकधई में अवस्थित श्री राम नरेश यादव आदर्श माध्यमिक विद्यालय के लिए निर्माण किया गया विद्यालय तथा प्रयोगशाला भवन है
भारत–नेपाल विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के आर्थिक सहयोग में नेरु.२.०९ करोड की लागत में जिला समन्वय समिति रुपन्देही ने उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना के रुप में इस परियोजना का कार्यान्वयन किया है। यह परियोजना भारत के ७५ वर्ष स्वतंत्रता उत्सव मनाने के लिए की जा रही भारत सरकार द्वारा “India@75 आजादी का अमृत महोत्सव” अन्तर्गत इस वर्ष नेपाल में उद्घाटन किए गए ७५ परियोजनाओं में से एक है ।