धूमधाम से बलभद्र पूजा संपन्न
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
शुक्रवार को जनकपुरधाम में ब्याहुत कलवार के इष्ट देवता बलभद्र महाराज का पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुषों ने भाग लिया। इस बलभद्र पूजा में नेकपा एमाले के बरिष्ठ नेत्री तथा पूर्व मंत्री जूली महासेठ, बिधायक परमेश्वर साह , जनकपुरधाम नगरपालिका के मेयर मनोज कुमार साह, उप मेयर किशोरी साह सहित नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए। शंकर साह के संयोकत्व में बलभद्र पूजा संपन्न हुयी। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन किया गया था।