समिट एयर का जहाज, उडने के सात मिनट के बाद ही आपातकालीन अवतरण
१९ भदौ, पोखरा ।
पोखरा विमानस्थल से ७ बज कर ५९ मिनेट में मुस्ताङ के लिए उडा समिट एयर के जहाज में समस्या दिखने के बाद आपतकालीन अवतरण कराया गया है ।
पोखरा विमानस्थल से उडने के ७ मिनट के बाद ही जहाज में समस्या दिखने के बाद अवतरण कराया गया है ।
१८ यात्रियों को लेकर मुस्ताङ उडे जहाज के इन्टिकेसन में समस्या आने के बाद अवतरण करने की जानकारी पोखरा विमानस्थल के सूचना अधिकारी देवराज चालिसे ने दी है ।