प्रतिनिधि सभा बैठक आज १ बजे से
काठमांडू, ६ सितंबर

आज दोपहर १ बजे प्रतिनिधि सभा की बैठक संघीय संसद भवन नया बानेश्वर में बैठने वाली है ।
आज के इस बैठक में कानून, न्याय तथा संसदीय मामला मन्त्री गोविन्द प्रसाद शर्मा ‘केही नेपाल ऐन संशोधन गर्ने विधेयक, २०७९ के उपर कुछ उपयुक्त विधेयकों पर चर्चा सदन में की जानी चाहिए, ये प्रस्ताव प्रस्तुत किया है ।
इसी तरह उक्त विधेयक आज ही प्राप्त संशोधनों को निर्णयार्थ प्रस्तुत करने और पारित करने के लिए प्रस्ताव पेश करना सम्भावित कार्यसूची में शामिल है ।