प्रतिनिधि सभा की बैठक आज, ऐसी है कार्यसूची
काठमांडू, ७ सितंबर
प्रतिनिधि सभा की बैठक आज दोपहर १ बजे बानेश्वर स्थित संघीय संसद भवन में होने वाली है ।
बैठक में भीम बहादुर रावल ने कर्णाली जलविद्युत आयोजना विकास सम्झौता को कार्यान्वयन करने और कराने तथा जलविद्युत के धनी राष्ट्र नेपाल में रहे जलस्रोत क्षमता को राष्ट्रिय हित में प्रयोग करने के लिए संरक्षण और संवर्द्धन करना आवश्यक है । इस सार्वजनिक महत्व के विषय के उपर ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाई मन्त्री का ध्यानाकर्षण कराना भी सम्भावित कार्यसूची में रखा गया है ।
इसी तरह सञ्चार तथा सूचना प्रविधि मन्त्री ज्ञानेन्द्र बहादुर कार्की ने राष्ट्रीय सभा से सन्देश सहितको “नेपाल मिडिया काउन्सिल विधेयक, २०७६ माथिको दफावार छलफल सदनमा गरियोस्” प्रस्ताव प्रस्तुत करना भी गर्ने कार्यसूची में शामिल है । इस विधेयक में होने वाले संशोधन को आज ही निर्णयार्थ पेश करना भी सम्भावित कार्यसूची में शामिल है । ये जानकारी संसद सचिवालय ने दी है ।