नगराइन नगर पालिका में दो दलित किशोरी का शव पुलिस ने किया बरामद
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
धनुषा जिला के नगराइन नगरपालिका के वार्ड 6बिर्ता चौर से मंगलवार की शाम पुलिस ने दो दलित किशोरी का शव बरामद किया है। धनुषा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका दोनो नगराइन नगरपालिका बार्ड 7के देवडिहा निवासी दशरथ मांझी के 18बर्षीय पुत्री पूजा महरा तथा 19बर्षीय आरती महरा हैं। चौर में मवेशी चराने वाले को दोनो को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जा में लेकर प्रादेशिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा इसकी जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनो मवेशी के लिए घास काटने गयी थी। एक साथ दोनो किशोरियों के मरने कोलेकर आसपास के गांवों में तरह तरह की चर्चा हैं।