डेंगू से दो लोगों की मौत
नेपालगंज।
नेपालगंज में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है। इलाज के लिए भेरी अस्पताल में भर्ती बर्दिया के 85 वर्षीय व्यक्ति और कैलाली टीकापुर की 12 वर्षीय बच्ची की बुधवार को मौत हो गई.
भेरी अस्पताल के डॉ. चिकित्सा अधीक्षक बद्री चापागाईं ने बताया कि 14 और 19 गते भाद्र को भर्ती हुए दो लोगों की मौत हो गई.