संदीप लामिछाने : बलात्कार के आरोप का सुक्ष्म अनुसंधान जारी
काठमान्डू , 8 सितम्बर.
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी टेक प्रसाद राय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने से नाबालिग से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में जांच की जा रही है.
प्रवक्ता राय के अनुसार पुलिस कार्यालय गौशाला और जिला पुलिस परिसर काठमांडू ने संयुक्त रूप से जांच की है.
राय कहते हैं, ”अधिक से अधिक 25 दिनों के भीतर पुलिस जांच पूरी कर अदालत को सौंप देगी.”
जिला पुलिस परिसर, काठमांडू द्वारा बुधवार को प्रकाशित एक बयान में कहा गया है कि ”इस तरह की शिकायत पुलिस सर्कल गौशाला में की गई थी और घटना की जांच की जा रही है.”