चोलेन्द्र शमशेर ने अपने बयान में कई हस्तियों को लपेटा
काठमांडू, १२ सितंबर
निलम्बित प्रधान्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर से पुछताछ जारी है । महाभियोग सिफारिश समिति ने उनसे बयान के लिए ४३ प्रश्न तैयार किया था । जिनमें से ३५ प्रश्न पूछा जा चुका है और ये भी सच है कि हर बार एक नए व्यक्ति का नाम सुना जा रहा है ।
अपने निलम्बन के बारे में भी उन्होंने कहा कि उनका निलम्बन गैरकानूनी है ।
उन्होंने अपने बयान में बहुत से लोगों पर निरन्तर व्यक्तिगत लांछन और आरोप लगाया है। उन्होंने अधिवक्ता आमप्रकाश अर्याल के चरित्र पर भी प्रश्न उठाया । रविवार को हुए बयान में १२ से लेकर ३५ प्रश्न के सिलसिले में चोलेन्द्र ने सभी को आरोप में समेट लिया है । उन्होंने पूर्व न्यायाधिशों को समाज के लिए मण्डले की संज्ञा दी है । समिति ने इच्छाराज तामाङ प्रकरण के अडियो के बारे में भी प्रश्न किया था जिसका जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि –ये ओडियो मेरा नहीं है । समिति की आने वाली बैठक भाद्र २८ गते को होगी ।