चीनी कम्युनिष्ट पार्टी स्थायी समिति के राष्ट्रीय जनकांग्रेस के अध्यक्ष ली चान्सु आज काठमांडू आ रहे
काठमांडू, १२ सितंबर
आज चीनी कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीसी) स्थायी समिति के राष्ट्रीय जनकांग्रेस के अध्यक्ष ली चान्सु काठमांडू आ रहे हैं । सभामुख अग्निप्रसाद सापकोटा के मैत्रीपूर्ण निमंत्रण पर वो नेपाल के औपचारिक भ्रमण पर आएंगे । वो भाद्र २९ गते तक नेपाल में रहेंगे । यह जानकारी परराष्ट्र मन्त्रालय ने दी है ।
नेता ली आज ही सभामुख से दोनों देशों के बारे में बातचीत करेंगे । सभामुख सापकोटा ली तथा चिनियाँ प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आज शाम रात्रिभोज का आयोजन कर रहे हैं ।