Mon. Jan 13th, 2025

श्रीलंका ने जीता एशिया कप टी–२० का खिताब

काठमांडू, १२सितंबर ।
एशिया  टी –२० का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है । रविवार को हुए युएई के दुबई में फाइनल भिड़ंत में श्रीलंका ने पाकिस्तान को २३ रन से हराया  और एशिया कप टी–२० का चैम्पियन बन गया है ।
श्रीलंका ने पाकिस्तान को जीतने के लिए १७१ रन का लक्ष्य दिया था । लेकिन पाकिस्तान २० ओभर में १४७ रन में  ही आलआउट हो गया । पाकिस्तान के कप्तान बाबर अजाम केवल पाँच रन बना सके और फखर मान शून्य पर आउट हुए । पाकिस्तान ने चौथे ओभर में ही अपना दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया था ।  श्रीलंका ने टॉस हारकर  पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और १७० रन बनाए । श्रीलंका के भानुका राजापाक्षे ने नाटआउट ७१ रन बनाया ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: