मोरंग के जहदा में जितिया पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम
माला मिश्रा बिराटनगर नेपाल । संतान के दिर्घायु हेतु की जाने बाला महिला का पवित्र पर्व जितिया पर्व के उपलक्ष्य में मोरंग जिला के जहदा गांवपालिका में जागृत महिला समाज और लक्ष्मीनिया युवा क्लब के संयुक्त आयोजन में शुभकामना आदान प्रदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनता समाजवादी पार्टी मोरंग का जिलाध्यक्ष राज कुमार यादव ने सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया । मुख्य अतिथि श्री यादव ने महिलाओं द्वारा जितिया पर्व में तीन दिनों का कठोर ब्रत पर चर्चा करते हुए शुभकामना दिया । इस मौके पर अतिथि अंजू खड़का , प्रमिला देव् , कुंता राय , अनिल कुमार ठाकुर , बिनीता सिंह , सदिना शेख , प्रीति झा , कलाकार स्वेता यादव , आरुही यादव , प्रबीन मेहता व आयोजक संस्था के अध्यक्ष द्वय ममता यादव , नितेश साह सहित सैकड़ो महिला मौजूद थी ।