राष्ट्रपति भंडारी पर गैर संवैधानिक कदम लेने का आरोप : सत्तारुढ़ गठबंधन
काठमांडू, २१ सितंबर सत्तारुढ़ गठबंधन ने नागरिकता विधेयक प्रमाणीकरण नहीं करके राष्ट्रपति भंडारी पर गैर संवैधानिक कदम लेने का आरोप लगाया है । सरकार में सहभागी हुए सभी दल बुधवार को हुई संयुक्त बैठक ने जननिर्वाचित संघीय संसद का राष्ट्रपति ने अपमान और अवमूल्यन करने का निष्कर्ष निकाला है ।
बैठक में प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय सभा द्वारा पुनः पारित होकर प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रपति के समक्ष पेश हुए विधेयक संविधान में सुनिश्चित हुए १५ दिन के समय में प्रमाणीकण नहीं करके राष्ट्रपति ने संविधान का पालन और संरक्षण करने के कत्र्तव्य को संवैधानिक व्यवस्था के उपर ही प्रहार किया है । बैठक के बाद जारी किए हुए विज्ञप्ति में राष्ट्रपति के इस कदम ने नागरिकता प्राप्त किए हुए नेपाली माता पिता के संतान को नागरिकता प्राप्त करने संवैधानिक हक से वंचित कर दिया है । दूसरी ओर संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान ने व्यवस्था करके जनता के निहित सार्वभौमसत्ता, संवैधानिक सर्वोच्चता और लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था का आधारभूत मूल्य मान्यता में गंभीर प्रहार हुआ है । गठबंधन ने राष्ट्रपति के इस कदम विरुद्ध सचेत रहने के लिए संघीय लोकतांत्रिक गणतंत्रात्मक संवैधानिक व्यवस्था के सभी पक्षधरों से अपिल की है ।