Sun. Oct 13th, 2024

कपन में लगी आग , ३ लोगों की गई जान

काठमांडू, २२ सितंबर कपन के एक घर में भीषण आग लगने से अभी तक तीन लोगों केकी मृत्यु की खबर आ रही है ।
राम मन्दिर के नजदीक में रहे एक ट्रेकिङ ऑफिस में बुधबार की शाम आग लगगई थी ।पुलिस ने जानकारी कराई है कि कार्यालय में ही ऑक्सिजन सिलिण्डरों के फटने से इतनी बड़ी क्षति हुई है । आग लगने से मरने वालों की संख्या तीन पहुँच गई है लेकिन अभी तक मृतको की पहचान नहीं हो पाई है ।
वैसे घर के उपरस् तल्ले से लोगों को निकाल लिया गया है । दमकल और सुरक्षकर्मियों के सहयोग से आग को नियंत्रण में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: