बालेन ने किया अदालत पर कटाक्ष, कहा अदालत नेपाल देश को नेपाल कैसे प्रमाणित करेगा ?

काठमांडू, २२ सितंबर । काठमांडू महानगरपालिका के प्रमुख बालेन्द्र साह ने उच्च अदालत पाटन के कारण बताओ आदेश के बाद अदालत को पुनः प्रश्न करते हुए स्टाटस लिखा है । बुधवार उच्च अदालत पाटन ने टुकुचा क्षेत्र में महानगर द्वारा चलाए जा रहे डोजर के विषय में कारण बताओ आदेश जारी किया था । आदेश के बाद बालेन ने फेसबुक में अदालत पर प्रश्न करते हुए स्टाटस लिखा है । ‘फिर से नदी के विषय में अदालत ने अल्पकालीन अन्तरिम आदेश दिया है । यदि अदालत टुकुचा (इच्छुमती) नदी को खोला नहीं कह सकता है तो नेपाल को कैसे नेपाल देश कहकर प्रमाणित करेगा ?’ बालेन ने कटाक्ष करते अपने फेसबुक स्टाटस में लिखा है । काठमांडू महानगर ने टुकुचा पर बनाए गए संरचना को गिराने के बाद वहाँ रहे २१ घरों के मालिक और व्यवसायी ने उच्च अदालत पाटन में मुद्दा दिया था । उसी मुद्दा पर सुनवाइ करते पाटन उच्च अदालत ने बुधवार महानगर के नाम में कारण बताओ आदेश जारी किया है । इससे पहले नर्भिक अस्पताल अवैध संरचना को भी गिराने की सोच थी लेकिन सर्वोच्च अदालत ने नहीं गिराने की अल्पकालीन अन्तरिम आदेश दिया जिसके बाद बालेन ने पहली बार अदालत की आलोचना की थी ।