राष्ट्रपति द्वारा नागरिकता प्रमाणीकरण नहीं करने बिरोध में जनकपुरधाम सहित पूरे मधेश में बिरोध प्रदर्शन
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा नागरिकता विधेयक को प्रमाणीकरण नहीं करने के बिरोध में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी, तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी, नेपाली कांग्रेस के द्वारा जनकपुरधाम सहित पूरे मधेश के सभी जिलों में बिरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को जनकपुरधाम में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जसपा , तमलोपा तथा नेपाली कांग्रेस के सैकड़ों नेता तथा कार्यकर्ताओं ने बिरोध रैली निकाली तथा राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का पुतला फूंके। इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुयी।