जाँर्जिया मेलोनी बनेंगी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री
काठमांडू, २८ सितंबर इटली इतिहास रचने जा रही है । इटली में पहली बार कोई महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही है । जाँर्जिया मेलोनी की पार्टी इस बार इटली आम चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है । वह पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी इटली की ।
मेलोनी ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की प्रमुख हैं । उन्होंने दक्षिणपंथी दलों के गठबंधन का नेतृत्व किया जो जीत की ओर अग्रसर है ।