अमलेखगंज में हुई बस दुघर्टना में मरने वालों में से १४ की पहचान हो गई
काठमांडू, ६ अक्टूबर – बारा के अमलेखगंज में आज सुबह हुई बस दुघर्टना में मृत्यु हुए १६ लोगों में १४ लोगों की पहचान हो गई है । मकवानपुर का प्रहरी अनुसार पहचान होने वालों में बारा कलैया–२ अन्दाजन ४०÷४१ वर्षीय लिलाराज चौधरी, चितवन खैरहनी–५ बुडौली के अन्दाजन ६३ वर्षीया नन्द कुमारी पुडासैनी और चितवनन कालिना नगरपालिका रमाइलोचोक के अन्दाजन १४÷१५ वर्षीय सफल कँडेल हैं ।
इसी तरह वीरगञ्ज–१६ के ६५ वर्षीय सोमप्रसाद चौरासिया, ३५÷३६ वर्षीया मन्निदेवी चौरासिया और १९÷२० वर्ष के स्वस्तिका श्रेष्ठ, बारा कलैया–१० के अन्दाजन ३५–३६ वर्षीय नाजलिन खातुन, बारा जितपुर सिमरा–२२ के २८ वर्षीय सुरेश बिक, बारा कलैया–१० के अन्दाजन २५ वर्षीय इजाजत अन्सारी और ओखलढुंगा के लालबहादुर बोगटी की भी पहचान हुई है ।
चितवन खैरेनी–५ के ३५ वर्षीय मनोरथ पुडासैनी, गोर्खा के ३५ वर्षीया अम्बिका कँडेल और जनकपुर उपमहानगरपालिका–५ का ५० वर्षीय सन्तोष कुमार यादव की पहचान हुई है लेकिन हेटौंडा अस्पताल में रहे २ मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है ।