थाईलैण्ड के प्री चाइल्ड केयर सेंटर में अन्धाधुन्ध गोली चलेन से ३१ लोगों की मृत्यु
काठमांडू, ६अक्टूबर– थाईलैण्ड के उत्तर पूर्वी शहर नोङ बुआ लाम्फू में स्थित एक प्री– स्कूल चाइल्ड केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने गाली चलाई जिससे कम से कम ३१ लोग मारे गए हैं । इस हमले के बाद से बंदूकधारी फरार है । मरने वालों में बच्चें और जवान हैं । बच्चों की संख्या २३ है ।
पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने बंदूक के साथ ही चाकू का भी प्रयोग किया है । हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चला है । पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले को पिछले वर्ष लागु औषध प्रयोग करने के कारण निलंबित किया गया था ।