अमलेखगंज में हुई बस दुघर्टना में मरने वालों की संख्या १६ पहुँच गई है
काठमांडू, ६ अक्टूबर –बारा के अमलेखगंज में हुई आज सुबह बस दुघर्टना में १६लोगों की मृत्यु हो गई है । हेटौंडा अस्पताल में १२ लोगों की मृत्यु हुई है ।
चुरेहिल अस्पताल में २ लोग,मकवानपुर सहकारी अस्पताल में १ और चितवन में १ की मृत्यु हो गई है । मृतको की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । दुघर्टना में २० से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं । सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है ।
नारायणगढ़ से पथलैया होते हुए वीरगंज आ रही बागमती प्रदेश ०६–००१ ख ०११० नम्बर की बस सड़क से लगभग सौ मिटर नीचें गिरने से यह दुघर्टना हुई है ।