Tue. Jan 21st, 2025

अमलेखगंज में हुई बस दुघर्टना में मरने वालों की संख्या १६ पहुँच गई है


काठमांडू, ६ अक्टूबर –बारा के अमलेखगंज में हुई आज सुबह बस दुघर्टना में १६लोगों की मृत्यु हो गई है । हेटौंडा अस्पताल में १२ लोगों की मृत्यु हुई है ।
चुरेहिल अस्पताल में २ लोग,मकवानपुर सहकारी अस्पताल में १ और चितवन में १ की मृत्यु हो गई है । मृतको की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । दुघर्टना में २० से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं । सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा है ।
नारायणगढ़ से पथलैया होते हुए वीरगंज आ रही बागमती प्रदेश ०६–००१ ख ०११० नम्बर की बस सड़क से लगभग सौ मिटर नीचें गिरने से यह दुघर्टना हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: