राजनीतिक खेल जारी, उपेंद्र हुए अलग महन्त आए गठबन्धन में
काठमांडू, 7 अक्टूवर। सत्ता गठबन्धन की बैठक आज सुबह से ही बालुआटार में चल रही है । खबर के अनुजा जसपा बैठक में सामिल नही हुई है । इस मौका का फाइदा उठाते हुए लोसपा नेता बलुआटार पहुंच गए हैं ।
बालुवाटार के अनुसार जसपा गठबन्धन छोडकर एमाले से चुनावी समझौता कर रही है । जिसके कारण गठबन्धन ने लोसपा को बैठक में सहभागी कराया है।
लोसपाका एक नेता के अनुसार बालुवाटार बैठक में अभी शरतसिंह भण्डारी, अनिल झा, जितेन्द्र सोनाल सहित कुछ नेता सहभागी हैं ।
जसपा के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव सहित बिहीबार ही सत्ता गठबन्धन छोड़ कर साम से एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के साथ चुनावी समझौता में लगें हैं । शुक्रबार भी जसपा के नेता एमाले से बातचीत करते हैं । खबर के अनुसार जसपा 25 सिट मांग रही है लेकिन उसे 22 सिट मिल रहा है । दो सीट पर बातचीत जारी है ।