Thu. Jan 16th, 2025

कतार में होने वाले विश्वकप फुटबॉल मेरा अंतिम विश्वकप होगा : मेसी


काठमांडू, ७ अक्टूबर –लियोनेल मेसी शायद ही कोई इस नाम से वाकिफ नहीं हो । ये हैं अर्जेटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर । और कतार में होने वाले विश्वकप फुटबॉल में अपना अन्तिम विश्वकप खेलेंगे ।
मेसी ने ल्याटिन अमेरिकी मिडिया स्टार प्लस के साथ बातचीत करते हुए कहा है । करिब दो महिना के बाद कतार विश्वकप शुरु होने वाला है । अर्जेटीना पिछले ३५ खेल में अपराजित टोली है । अर्जेटीना इस बार के विश्वकप की उपाधि पाने का सबसे प्रबल दाबेदार टिम है ।

मेसी ने विश्वकप में अर्जेटीना टिम के कप्तान भी हैं । कतार में होने वाले विश्वकप फुटबल को अपना अन्तिम खेल होने की घोषणा की है । मेसी ने विश्वकप जीतने की अपनी ईच्छा भी रखी है ।

यह भी पढें   आज सुबह लमजुङ में भूकम्प

मेसी ने कहा ‘मैं विश्वकप तक के दिन को गिन रहा हूँ । सच बात यही है । थोड़ी चिन्ता भी है, हम खेलने की प्रतिक्षा भी नहीं कर सकते हैं । दूसरी बात प्रतियोगिता के पहले एक निश्चित तनाव भी है ।’ उन्होंने कतार में विश्वकप जितने की संभावना है के बारे में भी बताया है । अभी हम बहुत ही अच्छे क्षण में हैं । एक अच्छे और मजबूत समूह के साथ हैं । लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि ये विश्वकप है और इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है । सभी खेल बहुत कठिन होगा । विश्वकप बहुत ही खास होता है ।और सभी अपनी ईच्छा अनुसार प्रर्दशन करने की सोच रखते हैं लेकिन अर्जेटीना अपने इतिहास के कारण एक प्रवल दावेदार टीम है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: