Fri. Jan 17th, 2025

चन्द्रागिरि में भूस्खलन से तीन लोगों की मृत्यु

फाइल फोटो

काठमांडू, ७ अक्टूबर – काठमांडू के चन्द्रागिरि में भूस्खलन होने से ध्यान केन्द्र जाने के क्रम में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है ।
चन्द्रागिरि नगरपालिका के वडा नम्बर २ देउराली नजदीक में रहे रेक्की ध्यान केन्द्र जाने के रास्ते में भूस्खलन हुआ है ।
बताया गया है कि भूस्खलन से मृत्यु होने वालों में ५२ वर्षीय राजु श्रेष्ठ, उनकी श्रीमती ४५ वर्षीया रेखा श्रेष्ठ और डेढ वर्ष की उनकी बेटी सारथि है ।
अविरल वर्षा के बाद मध्य रात में आए भूस्खलन ने ध्यान केन्द्र को अपने चपेट में ले लिया और ध्यान केन्द्र भूस्खलन के नीचें दबा हुआ है । तलाश का कार्य आज सुबह चल रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: