२०२२ नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है
काठमांडू, ७ अक्टूबर–प्रत्येक वर्ष १० दिसंबर को अलग –अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले व्यक्तियों को दिया जाता है । यह विश्व का सर्वोच्य पुरस्कार है । दिसंबर १० को दिए जानेवाले इस पुरस्कार की धोषणा अभी से हो रही है । वैसे तो सभी पुरस्कार अति महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन लोगों को खास इंतजार रहता है हर बार नोबेल शांति पुरस्कार का तो इस बार का शांति नोबेल पुरस्कार की धोषणा आज कर दी गई है । इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार २०२२ की धोष्णा कर दी गई है । इस बार नोबेल शांति पुरस्कार एक व्यक्ति के साथ–साथ दो संगठनों को दिया गया है । बेलारुस के मानवाधिकार कार्यकर्ता ऐलिस बियालियात्स्की, रूस के मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज को शांति का नोबेल पुरस्कार मिलने की घोषणा की गई है । वैसे बियालियात्स्की अभी जेल में बंद हैं ।