प्रधानमंत्री देउवा की उम्मीदवारी कायम
काठमांडू, ११ अक्टूबर – प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा की उम्मीदवारी को लेकर जो शिकायत दर्ज की गई थी उसे मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय ने खारिज कर दिया है ।
शिकायत दर्ज की गई थी कि मतदाता नामावलीमा और नागरिकता में देउवा की जन्मतिथि में अंतर था । लेकिन मतदाता परिचयपत्र में जन्मतिथि में प्रिन्ट मिस्टेक हुआ था ये जानकारी डडेल्धुरा के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने दी है ।
देउवा कीे नागरिकता में जन्मतिथि ३१ जेठ २००३ है । और मतदाता नामावली में जन्मतिथि ३१ जेठ २००२ लिखा गया था ।
जन्मतिथि अलग अलग लिखें होने के कारण देउवा के प्रतिस्पर्धी कर्ण मल्ल ने सोमबार मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी । मंगलबार को देउवा की ओर से उनकी पत्नी कांग्रेस केन्द्रीय सदस्य आरजु देउवा ने लिखित जबाब दिया है
इसके बाद ही मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय ने मल्ल के शिकायत को खारिज कर मतदाता परिचयपत्र में देउवा के जन्मतिथि गलत उल्लेख होने की स्पष्टीकरण दी है । मुख्य निर्वाचन अधिकृत ने कहा ‘नागरिकता अनुसार ही उनकी जन्मतिथि मतदाता परिचय पत्र और मतदाता नामावली में टाइप करते हुए गलत टाइप हो गया था । प्रिन्ट गलत हो गया था इसलिए कर्ण मल्ल के शिकायत को खारिज किया गया है ।