अर्थमन्त्री जनार्दन शर्मा और विश्व बैंक के दक्षिण एशियाली क्षेत्र के उपाध्यक्ष मार्टिन रेइजर के बीच मुलाकात
काठमांडू, १४ अक्टूबर– अर्थमन्त्री जनार्दन शर्मा विश्व बैंक के साथ हिमालय क्षेत्र के संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक पुनरुत्थान और नदी क्षेत्र के हरित करिडोर के लिए विश्व बैंक ने तय किए हुए विभिन्न कार्यक्रम में नेपाल को भी प्राथमिकता में रखने का अनुरोध किया है ।
वृहस्पतिवार विश्व बैंक के दक्षिण एशियाली क्षेत्र के उपाध्यक्ष मार्टिन रेइजर के साथ वाशिङ्गटन डिसी में भेंट करते हुए अर्थमन्त्री शर्मा ने ऐसा अनुरोध किया है । भेटघाट के अवसर में विश्व बैंक द्वारा सञ्चालित कार्यक्रम के प्रगति विवरण पर चर्चा होने की अमेरिका स्थित नेपाली राजदूतावास ने जानकारी दी है ।
इसी तरह अर्थसचिव कृष्णहरि पुष्कर ने दूसरे भेंटघाट में मिलेनियम च्यालेञ्ज कार्पोरेशन के कम्प्याक्ट अपरेशन विभाग के उपाध्यक्ष केमरुन अल्फोर्ड के साथ भी भेंटघाट की है । इस भेंटघाट में नेपाल में एमसिसी परियोजना तय किए गए समय में कार्यान्वयन करने के विषय में चर्चा हुई थी । उक्त भेंटघाट में यूरोप, एसिया, प्यासिफिक और ल्याटिन अमेरिका के लिए सहउपाध्यक्ष जोनाथन बु्रक के साथ ही एमसिसी केन्द्रीय कार्यालय के अधिकारियों की सहभागिता थी । इसी बीच नेपाल राष्ट्र बैंक के गभर्नर महाप्रसाद अधिकारी और उनका समकक्षी रिजर्भ बैंक ऑफ इन्डिया के गभर्नर शक्तिकान्त दास के बीच अमेरिका के वाशिङ्टटन डिसी में भी चर्चा हूई है । विश्व बैंक समूह के विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका आए हुए गभर्नर अधिकारी और दास के बीच भेंटघाट के अवसर में दोनों देश के मौद्रिक विषय डिजिटाइजेशन, भुक्तानी, ट्रेड सेटलमेन्टस, सार्क फाइनान्स, रेमिटेन्स सहित के विषय में चर्चा हुई थी ।