मैं डटकर चुनाव लड़ रहा हूं : हरि शंकर साह
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
मैं डटकर चुनाव लड़ रहा हूं। मैं अपनी उम्मीदवारवारी वापस नहीं लूंगा। उपयुक्त बातें धनुषा क्षेत्र तीन ख से नेपाली कांग्रेस के बागी स्वतंत्र उम्मीदवार हरि शंकर साह ने पत्रकार सम्मेलन कर कहा है। उन्होंने कहा कि तीस बर्षों से नेपाली कांग्रेस का सेवा किया हूं। प्रजातंत्र स्थापना के लिए लड़ा हूं।
क्षेत्रीय कमिटी से एकल मेरा नाम भेजा गया था। क्षेत्र के मतदाता मेरे पक्ष में है। इसलिए चुनाव जीतूंगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार बनकर जनता की सेवा करुंगा।