Mon. Jan 13th, 2025

शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी की १०३ वर्ष की उम्र में निधन


काठमांडू, १६ अक्टूबर –शताब्दी पुरुष सत्यमोहन जोशी की १०३ वर्ष के उम्र में निधन हो गया है । पिछले कुछ दिनों से उनकी अवस्था बहुत ही नाजुक थी । कल से स्थिति और भी गंभीर हो गई थी । ललितपुर के ग्वार्को स्थित किष्ट मेडिकल में उनका उपचार हो रहा था, जहाँ आज सुबह ही जोशी जी का निधन हो गया है ।
जोशी में दिल और प्रोष्टेट की समस्या थी । जिसके कारण वो बहुत कमजोरी बढ़ने के बाद इसी असोज ७ गते किष्ट मेडिकल के इमर्जेन्सी वार्ड में भर्ना थे ।रक्त परीक्षण के क्रम में उन्हें डेंगु संक्रमण भी पुष्टि हुई थी । अस्पताल में भर्ना के क्रम में उनकी अवस्था में सुधारभी हो रहा था तो कभी उनको स्वास्थ्य अवस्था गम्भीर भी हो रही थी ।
किष्ट मेडिकल ने सत्यमोहन जोशी और उनकी पत्नी को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया है ।
पाटन दरबार क्षेत्र के बखुम्बहाल निवासी सँस्कृतिविद जोशी २०१२ साल में स्थापित मदन पुरस्कार २०१३ साल में पहली बार और तीन बार तक पाने वाले एक मात्र व्यक्तित्व हैं । उनकी बहुत सी कृतियों को पुरुस्कार मिला है । जिसमें ‘हाम्रो लोक संस्कृति’ ने २०१३ साल में, ‘नेपाली राष्ट्रीय मुद्रा’ ने २०१७ साल में और ‘कर्णाली लोक संस्कृति’ ने २०२८ साल में मदन पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
उनके जन्म शताब्दी के अवसर में नेपाल सरकार ने एक हजार रुपया के चाँदी के सिक्का और १० रुपया के हुलाक टिकट समेत प्रकाशित की थी । जोशी १०० वर्ष के होने पर ललितपुर महानगरपालिका ने सार्वजनिक विदा भी दी थी ।ललितपुर महानगरपालिका के दूसरे नगरसभा ने जोशी को निःशुल्क गाड़ी और सुरक्षा उपलब्ध कराने का भी निर्णय किया था ।
२०७१ साल में त्रिमूर्ति निकेतन ने उन्हें ‘शताब्दी पुरुष’ सम्मान दिया था । तत्कालीन उपप्रधानमन्त्री वामदेव गौतम और कानून मन्त्री नरहरि आचार्य ने संयुक्त रुप में जोशी के ऊँचाई बराबर पाँच फिट ऊँचा सप्तनागजडित ताम्रपत्र और पाँच लाख नगदसहित शताब्दी पुरुष उपाधि प्रदान किया था ।
२०७० साल में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया । नेपाल सरकार ने उन्हें २०७९ के संविधान दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्र गौरव’से मानपदवी प्रदान करने का भी निर्णय किया था । जोशी राष्ट्रीय समाचार समिति और चिनियाँ रेडियो से भी आबद्ध थे ।

हिमालिनी।परिवार उनके दुखद निधन पर हार्दिक। श्रद्धांजलि व्यक्त करती है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: