श्री जय बागेश्वरी बहुमुखी सहकारी संस्था लि. का १७ वाँ वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न
हिमालिनि सवाददाता /रूपन्देही, महेश गुप्ता। रूपन्देही जिल्ला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वडा ६ स्तिथ जयसवाल सेवा समिति ,रूपन्देही के सभाहाल में जय बागेश्वरी बहुमुखी सहकारी संस्था लि.सिद्धार्थनगर के १७ वाँ वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ट इंजीनियर एवं समाज सेवी सिताराम भक्त रहे।
प्रमुख अतिथि श्री भक्त ने कहा कि आज जय बागेश्वरी बहुमुखी सहकारी संस्था लि.सिद्धार्थनगर का १७ वाँ वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुझे बनाया गया जिसको लेकर मैं सहकारी संस्था के सम्पूर्ण पधाधिकारी को हृदय धन्यवाद देना चाहता हु और आज १७ वाँ वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम कर सम्पूर्ण ग्राहक बंधु के परिवार को एकत्रित कर जय बागेश्वरी बहुमुखी सहकारी संस्था लि.सिद्धार्थनगर,रूपन्देही संस्था द्धारा किये गए कार्यओं को समाज के सामने लाकर संस्था को एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया हैं जिसको लेकर अध्यक्ष से लेकर मार्केटिंग आफिसर लगायत सम्पूर्ण पधाधिकारी लोगों हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष अमर कुमार झा,वर्तमान संस्था के अध्यक्ष एवं इंजीनियर अशोक कुमार साह,शशि शेखर झा (वरिष्ठ डाक्टर) आम्दा अस्पताल , आलोक शिवाकोटी राष्ट्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक ,सिनपा वडा नम्बर ६ के वडा अध्यक्ष विरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, वडा नम्बर ५ के वडा अध्यक्ष पूरन प्रसाद श्रेष्ठ,शत्रुधन पंडित संस्था सल्लाहकार, अविनाश जयसवाल उपाध्यक्ष, दशरथ कुमार भक्त निवर्तमान अध्यक्ष लगायत
लोगों ने अपना अपना शुभकामना मंतब्य रखा ।
कार्यक्रम में जयसवाल सेवा समिति (सह- सचिव) अशोक जैसवाल, उषा भट्ट, मंजु पंडित, पुतुल् झा, लगायत अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष एवं (इंजीनियर) अशोक कुमार शाह के अध्यक्षता एवम कार्यक्रम सयोंजक एवम स्वागत मंतव्य भैरव प्रसाद कलवार और सियाराम यादव (लेखा संयोजक )धना अधिकारी के संचालक मे सम्पन्न हुआ।