दलित आयोग की बैठक समाप्त
काठमांडू, आश्विन 30 गते। राष्ट्रीय दलित आयोग के सदस्यों की बैठक आज समाप्त हुई है । आयोग की बैठक अध्यक्ष के कार्यालय में आज सुबह हुई थी । बैठक आयोग के अध्यक्ष माननीय देवराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई थी । बैठक में सदस्यगण माननीय मीना देवी, माननीय टुनजे बराइली, माननीय मेहले पार्की तथा माननीय सुन्दर पुंकुटी की उपस्थिति थी
बैठक में निर्वाचन अनुगमन संबंध में बातचीत हुई थी । इसके अतिरिक्त आयोग के कार्यक्रम तथा समावेसी आयोग के प्रतिवेदन के बारे में भी विचार विमर्श किया गया था ।