खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश की गरिमा को उँचाई पर पहुँचाया है : देउवा
काठमांडू, २० अक्टूबर –प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा ने सीमित साधनस्रोत के बाबजुद खेल के माध्यम से नेपाली खेलाडी द्वारा दिए गए योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है । नवें राष्ट्रीय खेलकूद के दौरान आज पोखरा में आयोजित समापन समारोह में उन्होंने कह कि नेपाली खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रिय रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश की गरिमा को उँचाई पर पहुँचाया है ।
राज्य में खेल के विशिष्ट महत्व हैं इसका उल्लेख करते हुए प्रधानमन्त्री देउवा ने इसके विकास के लिए राज्य के लगानी के साथ ही निजी क्षेत्र के लगानी को भी प्रोत्साहित करने पर जोड़ दिया । आगे उन्होंने कहा कि –स्थानीय एवं प्रदेशस्तर में खेल के विकास के लिए पूर्वाधार को प्राथमिकता में रखा जाए ।
नवें राष्ट्रीय खेलकुद को सम्पन्न करने में काम करने वाले युवा तथा खेलकुद मन्त्रालय, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद् के साथ ही सभी का प्रधानमन्त्री ने धन्यवाद व्यक्त किया ।
खेल क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में आती है । उन्होंने आगामी दिन में इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने का भी प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया । राष्ट्रीय खेलकूद परिषद् के उपाध्यक्ष शिव कोइराला ने नवें राष्ट्रीय खेलकूद ने गण्डकी को खेल के केन्द्र के रूप में स्थापित करने की बात बताई । खेल को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने भी सभी के द्वारा दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया ।
राष्ट्रिय खेलकूद परिषद् के ११५वें बोर्ड बैठक ने आगामी १०वें राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता कर्णाली में करने का निर्णय लिया गया । इसकी भी जानकारी दी गई ।