प्रहरी ने 29लाख नेपाली रुपयेके साथ एक युवा को किया गिरफ्तार
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर । रविवार को जनकपुरधाम उप महा नगर पालिका के कुर्था गांव में जांच के दौरान पुलिस नेमोटर साइकिल की डिक्की से 29लाख नेपाली रकम बरामद की है। भंगहा नगरपालिका 1निवासी 21बर्षीय शुभम राज चौबे को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है। अभी तक किसका रकम हैं पता नहीं चल सका है। जब्त रकम को भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है। अनुमान किया जा रहा है कि उक्त रकम किसी उम्मीदवार का हो सकता है या भारतीय दूकानदार का हो सकता है। यहां जिक्र करना जरूरी है कि भारतीय बाजार में नेपाली ग्राहक सामान नेपाली रूपये देते हैं। दूकानदार बट्टा काटकर रकम लेता है। फिर दूकानदार हुंडी कारोबारियों के द्वारा नेपाल भेजता है।