मीरगंज घाट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
हिमालिनी संवादाता जोगबनी/बिराटनगर नेपाल । सबसे अधिक भीड़ भाड़ बाला सीमावर्ती जोगबनी के मीरगंज परमान नदी में छठ घाट बनाने का सिलसिला जारी है । स्थानीय प्रभात सिंह , दारा सिंह , दिनेश साह, मनोज साह , खुशबू दुबे ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से मुख्य नाका से मीरगंज घाट तक लाइटिंग का व्यस्था बाजार के युवा टीम के सहयोग से किया जाता है जिसका तैयारी इस वर्ष भी जारी है । छठ घाट पर बैरिकेड का व्यवस्था करवा दिया गया है । एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने बताया घाट पर गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगा । ईओ सुशील कुमार ने बताया छठ ब्रती महिला के लिए चेंजिग रूम सहित लाइटिंग का पर्याप्त ब्यवस्था रहेगा ।
मीरगंज घाट का एसडीओ के अलावा सीओ संजिव कुमार , बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा बुधवार को मीरगंज घाट पहुच स्थलगत निरीक्षण किया ।